India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती है। बता दें, हाल ही में कंगना रनौत और नेपोटिज्म किंग करण जौहर के साथ की तू तू-मैं मैं के बाद कंगना 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विवादों पर बयान देने के बाद अब कंगना मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ देखने के बाद फिल्म का रिव्यू दे कर चर्चा में बनी हुई हैं।
दरअसल बता दें,28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ दुनियाभर में 300 करोड़ कमाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दुनियाभर में सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्की सितारे भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। जिसके बाद अब इस कड़ी में कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं। बता दें, हाल ही में कंगना अपने दोस्तों के साथ ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ देखने गईं थीं और कहानी से काफी प्रभावित हो कर फिल्म का रिव्यू भी किया है।
कंगना ने किया PS 2 का रिव्यू
दरअसल बता दें, हाल ही में कंगना अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘आज दोस्तों के साथ सुपरहिट पीएस 2 देखी। यह एक नाटकीय अनुभव है, इसे मिस न करें।” साथ में कंगना रनौट ने ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, तृषा कृष्णन के अभिनय से सजी इस फिल्म को पांच स्टार दिए हैं।
Also Read: अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एक साथ देख, यूजर्स बोले- आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है