India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Kapur Birthday: पंकज कपूर मनोरंजन इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सितारों में से एक हैं। 1982 में फिल्म आरोहन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिग्गज एक्टर आज 29 मई को 70 साल के हो गए। उनके खास दिन पर, आइए एक मजेदार पल को याद करें जब शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें जेनेटिक हेयर फॉल के बारे में चिढ़ाते थे।

  • जेनेटिक हेयर फॉल से चिढ़ाते थे पकंज
  • काम को लेकर ये सलाह देते थे पिता
  • फंतासी कॉमेडी में साथ काम कर चुके हैं शाहिद-पकंज

Janhvi Kapoor अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya संग जल्द लेंगी सात फेरे! शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी -Indianews

जेनेटिक हेयर फॉल से चिढ़ाते थे पकंज

अपने एक पुराने इंटरव्यू में, शाहिद कपूर ने याद किया कि उनके पिता पंकज कपूर उन्हें लीड एक्टर बनने के बाद जेनेटिक हेयर फॉल के मुद्दे पर चिढ़ाते थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने पिता को (गंजा होते हुए) देखा, तो मैंने सोचा, ‘पिताजी, मेरे साथ ऐसा न हो।” और वह हमेशा मेरे साथ खिलवाड़ करते थे। ‘अभी तो तू हीरो बन गया है। बाद में क्या होगा तेरा जब तुम्हारे बाल ही नहीं होंगे? ‘जब बाल नहीं रहेंगे तो एक्टिंग करनी पड़ेगी’। शायद इसीलिए मैंने अभिनय सीखा।”

अपने पिता की एक सलाह साझा करते हुए, जो सालों से उनके साथ रही है, शाहिद ने कहा कि उनके पिता उनसे कहा करते थे कि अगर वह अपने करियर में किसी दर्शक को सिर्फ़ तीन बार छूते हैं, तो वे अगले 20 सालों तक उनके साथ रहेंगे और यही उनका प्रयास रहा है।

Cannes 2024 से Aishwarya Rai Bachchan की अनदेखी BTS फोटोज आई सामने, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल -Indianews

फंतासी कॉमेडी में साथ काम कर चुके हैं शाहिद-पकंज

बता दें की शाहिद और पंकज कपूर ने विकास बहल की 2015 की रोमांटिक फंतासी कॉमेडी शानदार में स्क्रीन स्पेस साझा किया है। इसमें आलिया भट्ट भी थीं। उन्होंने गौतम नायडू तिन्ननुरी की स्पोर्ट्स फिल्म जर्सी में भी साथ काम किया, जो सकारात्मक समीक्षा मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। यह नानी अभिनीत 2019 की तेलुगु फिल्म का हिंदी वर्जमन था।

कपूर की फिल्मों में मटरू की बिजली का मंडोला, मैं प्रेम की दीवानी हूं, हल्ला बोल, भेड़, मकबूल, धर्म, जाने भी दो यारों, फाइंडिंग फैनी और कई हिट फिल्में शामिल हैं।

प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने अपने फेवरेट फूड का किया खुलासा, खाने में इन चीजों को करती हैं पसंद -Indianews