India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Tripathi Father Died: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के पिता का बिते कल यानी सोमवार, 21 अगस्त को निधन हो गया था। पिता के निधन की खबर को सुनते ही पकंज मुंबई से स्पेशल विमान द्वारा देर रात पहुंचे। पटना से आधी रात के बाद बेलसंड पहुंचकर अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। एक्टर ने बताया कि उनको अपने पिता से बेहद लगाव था और उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता का आर्शीवाद ही है। जब भी उनकी कोई फिल्म फ्लोर पर आने को होती थी, वो अपने घर माता-पिता का आशीर्वाद लेने जरूर आते थे। इन दोनों के आर्शीवाद से उनकी फिल्में बेहतर प्रदर्शन करती थीं।
आपको बता दें कि पिता की अचानक मृत्यु पर एक्टर पंकज त्रिपाठी काफी उदास दिखाई दिए। उन्होने कहा, “मृत्यु तो अटल सत्य है, हम सबको इस फानी दुनिया से जाना ही है, लेकिन अपनों के जाने से तकलीफ होती ही है। मेरे पिता मेरे आदर्श थे। आज मैं अपने आप को अधूरा महसूस कर रहा हूं। हालांकि, अब उनके दर्शन तो केवल तस्वीरों में ही हो सकेंगे, लेकिन मेरे पिता मेरे लिए स्वर्ग से भी आशीर्वाद देते रहेंगे और मेरी माताजी का आर्शीवाद तो मेरे सिर पर भगवान की कृपा से है ही।”
उन्होंने आगे ये भी कहा, “वो पहले की तरह ही अपने गांव, घर, अपनी गंवई मिट्टी, अपने बचपन के साथियों से मिलने आते रहेंगे और सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी जननी के भाग्यशाली चरण अभी धरा पर हैं। उनके दर्शन और आर्शीवाद लेने हर फिल्म के फ्लोर पर आने के साथ आते रहेंगे।”
बेलसंड के मूल निवासी एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी की मौत सोमवार की दोपहर में हो गई थी। बड़े भाई बिजेन्द्र तिवारी के द्वारा फोन पर सूचना देने के बाद पंकज त्रिपाठी सपरिवार पटना पहुंचे और पिता के अंतिम संस्कार में भाग लिया। बता दें कि पं. बनारस तिवारी 98 साल के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिता को मुखाग्नि बड़े बेटे बिजेन्द्र तिवारी ने दी। रात करीब 2:30 बजे तक अपार जनसमूह पं. बनारस तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया।
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…