India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Tripath, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जब भी पर्दे के सामने आते हैं। तो फिर हमारी तुफान मजा कर जाते हैं। उनके द्वारा निभाया गया हर एक किरदार थिएटर में तालियों की बाढ़ से ले आता है। जैसे कि सभी को पता है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनकी बेहतरीन काम की काफी सराहना की गई थी। इसके साथ ही मिर्जापुर में भी उन्होंने कभी ना भूलने वाला किरदार निभाया था। वहीं अब साल 2023 में वह एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस साल उनकी एक या दो नहीं बल्कि नौ वेब सीरीज और फिल्में दर्शकों के सामने नजर आने वाले हैं

लंबे समय से फिल्मों से दूर

बीते कुछ समय से पंकज त्रिपाठी फिल्मों से दूर नजर आ रहे थे लेकिन अब जल्द ही उनकी लगातार कई प्रोजेक्ट दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इसके साथ ही फैंस को भी उनके हर प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहता ही है। अब इस साल उनकी कई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज की उम्मीद की जा रही है। जिनमें गुलकंद टेल्स, मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फुकरे 3, मर्डर मुबारक, फादर और मेट्रो यह सभी शामिल है। इसके साथ ही बता दे कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित अटल और स्त्री 2 के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी हैं।

लंबे समय से कहां गायब थे पंकज त्रिपाठी

बता दें कि बीते कुछ समय से पंकज त्रिपाठी फिल्म और वेब सीरीज से दूरी बनाए हुए थे। वही फैंस यह जानने के लिए बेसब्र थे कि पंकज त्रिपाठी ऐसा क्यों कर रहे हैं। वह अचानक से एक्टिंग से कैसे दूर हो गए। ऐसे में एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया ‘ऐसा कुछ नहीं है कि मैं नजर से ओझल हो चुका हूं। फिल्म बनाने की एक प्रक्रिया होती है जिसमें समय लगता है। मेरे प्रोजेक्टस मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फादर और फुकरे 3 पहले से ही पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं और मैंने अटल और स्त्री 2 की शूटिंग पर भी काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलाव कुछ निजी काम में भी थोड़ा बिजी रहा। अपने गांव में कुछ विकास कार्य देख रहा था’

यह फिल्म मचाएंगे धमाका

बता दे कि अमेज़न प्राइम पर जल्द ही उनकी वेब सीरीज मिर्जापुर 3 आने वाली है। जिसमें कालीन भाई के किरदार में नजर आएंगे, इसके साथ ही फदर और फुकरे 3 भी जल्द ही रिलीज की जाएगी। वहीं अटल बिहारी वाजपेई की जीवन पर आधारित फिल्म पर भी वह काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: 87 की उम्र में एनएफएल लीजेंड और अभिनेता जिम ब्राउन ने ली आखिरी सांस