India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं। कई बार उन्हें मीडिया के सामने हंसते-मुस्कुराते देखा जाता है। लेकिन हाल ही में एक्टर को मीडिया के सामने अपना आपा खोते हुए देखा गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऋतिक रोशन को इस बात पर पैपराजी को आया गुस्सा

आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) और एक दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे। यह डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें एक्टर अपनी लेडी लव के साथ पहुंचे। इस दौरान बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी एक्टर ने कैमरे के सामने खड़े होकर पोज दिए। लेकिन शायद एक्टर को बारिश की वजह से गुस्सा आ गया और वो चिढ़ने लगे।

दुर्गा पूजा पंडाल में पैपराजी ने किया ऐसा काम, फिर भड़क गईं Kajol, वीडियो वायरल – India News

सामने आए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋतिक आगे निकल जाते हैं लेकिन सबा कैमरा पर्सन की परछाई की वजह से पीछे रह जाती हैं। इस वजह से एक्टर उन लोगों पर गुस्सा हो जाते हैं। वो जल्दी से पीछे हटते हैं और उनके लिए रास्ता बनाते हैं और उन्हें साथ ले जाते हैं। इस बीच कैमरामैन को भी अपनी गलती का एहसास होता है और वो ऋतिक और सबा से माफी मांगने लगता है।

24 घंटे में रच दिया इतिहास, Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर ने आते ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड – India News

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग खत्म की है। हाल ही में शूटिंग से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वो इटली में कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे। इनमें कियारा खुले बालों के साथ लाल-सफेद चेक वाली ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया। वहीं ऋतिक रोशन ग्रे-सफेद चेक वाली शर्ट और नीली जींस में नजर आए।