India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने इसी साल 13 मई, 2023 को दिल्ली में सगाई की। दोनों को अक्सर स्पॉट किया जाता है। इन दिनों दोनों की शादी की खबरों को लेकर कई अपडेट सामने आते रहते हैं। फैंस परिणीति और राघव की शादी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों एक-दूसरे से 25 सितंबर को शादी करने वाले हैं। अब उससे पहले दोनों उज्जैन महाकाल मदिंर पहुंचे हैं, जहां, दोनों ने बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना की। इस दौरान की कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।

परिणीती और राघव पहुंचे उज्जैन महाकाल

आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा मंगेतर और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची। वहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन कर नंदी हॉल से भगवान की पूजा की। चांदी द्वार पर माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि परिणीति चोपड़ा बाबा महाकाल की अनन्य भक्त है। 26 दिसंबर 2022 को भी वो बाबा महाकाल की भस्म आरती मे शामिल हुई थी। इसके बाद शादी के पहले वो राघव चड्डा के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने 26 अगस्त को उज्जैन आई थीं।

इस लुक में नजर आए परिणीती और राघव

पंडित यश गुरु ने बताया कि नंदी हॉल में एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा ने राघव चड्डा के साथ बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन श्री सूक्त के पाठ के साथ की। इस दौरान वो बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आईं।

पहले की तरह ही इस बार भी परिणीती चोपड़ा जहां साड़ी पहने दिखाई दीं। वहीं, राघव चड्डा धोती और कंधे पर शॉल लपेटे हुए बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां के तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।

यहां होगी परिणीति और राघव की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणिति चोपड़ा की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी। 25 सितंबर डेट बताई जा रही है लेकिन अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। यहां तक कि ये भी बताया जा रहा है कि शादी राजस्थान में होगी। बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही मुंबई में नहीं बल्कि राजस्थान के किसी शहर में करेंगी। बीते दिनों वह राघव चड्डा के साथ वेन्यू देखने भी गई थीं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ की शूटिंग कर रही हैं।

 

Read Also: Anil Kapoor ने बेटी सोनम कपूर और नाती वायु संग प्यारी फोटो की शेयर, दिल छू लेने वाला लिखा मैसेज (indianews.in)