India News (इंडिया न्यूज़), Raghav Chadha and Parineeti Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ऑफिशियली मिसेज चड्ढा बन चुकी हैं। बता दें कि रविवार, 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने शाही अंदाज में शादी की, जिसकी खूबसूरत फोटोज सामने आ चुकी हैं। कपल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई है। परिणीति शादी के जोड़े में किसी परी से कम नहीं लग रहीं हैं। तो वहीं, राघव का लुक भी एक शहजादे जैसा नजर आ रहा है। इसी बीच इन फोटोज के अलावा कुछ अनदेखी तस्वीरें भी सामने आई है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
राघव-परिणीति की शादी से वायरल हुई ये अनदेखी फोटोज
आपको बता दें कि राघव चड्डा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा की शादी का हर फंक्शन काफी धूमधाम से आयोजित किया गया। मेहंदी से लेकर संगीत नाइट तक, हर फंक्शन में रोनक ही रोनक देखने को मिली। एक-एक कर इनकी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर होती चली गईं, जिसे देख फैंस ने कपल को बधाई दी। अब उनके कैंडिड मोमेंट्स की कुछ फोटो सामने आई है।
परिणीति के फैन पेज की तरफ से कपल की शादी से एक फोटो शेयर की गई है। इसमें राघव, परिणीति का हाथ थामे नजर आ रहें हैं। दोनों किसी को देखकर जोर से हंसते देखे जा सकते हैं।
मेहमानों के बीच इस अंदाज में नजर आए अरविंद केजरीवाल
इसके अलावा एक फोटो मेहमानों की भी सामने आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान कुछ अन्य मेहमानों के साथ पोज देते नजर आ रहें हैं।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
राघव और परिणीति की इन अनदेखी फोटो को भी लोगों ने उतना ही पसंद किया है, जितना कि ऑफिशियल फोटोज को। किसी ने उन्हें शादी मुबारक कहा, तो किसी ने जोड़ी की तारीफ की। परिणीति के ब्राइडल लुक की हर ओर चर्चा है।
Read Also: पति सैफ अली खान संग मैजिक शो का लुत्फ उठाती दिखी Kareena Kapoor Khan (indianews.in)