India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra-Raghav Chadha for Delhi Airport, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस कपल को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। बता दें कि दोनों को सबसे पहले मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से लव अफेयर को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इसके बाद से ये कपल लगातार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है। अब ये कपल अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
खबरों के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 13 मई को दिल्ली में सगाई होने वाली है, जिसमें दोनों के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। अब सगाई के रूमर्स के बीच परिणीति और राघव को एक-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां से दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए है। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हन परिणीति चोपड़ा लाल रंग के कपड़ों में नजर आईं। परिणीति इस सिंपल लुक में काफी खुबसुरत नजर आ रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ राघव चड्ढा ने काली शर्ट और पैंट पहनकर सिंपल लुक में काफी क्लासी लग रहे थे। फिलहाल दिल्ली में दोनों की सगाई की तैयारी चल रही है। लेकिन, इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बताया गया कि परिणीति और राघव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन दोनों की सगाई में करीब 150 क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को इनवाइट किया गया है। माना जा रहा है कि सगाई के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि दोनों की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन ये कपल इस साल अक्टूबर में सात फेरे लेंगे।
इन दोनों के अफेयर की बात करें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग की खबरें इस साल की शुरूआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों को अब तक कई बार पैपराजी द्वारा साथ में स्पॉट किया जा चुका है।
हाल ही में एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) मैच में दोनों साथ में नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…