India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chaddha Wedding Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मई में एक-दूसरे संग सगाई की थी। सगाई के बाद ये कपल लगातार चर्चा में हैं। फैंस अब इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से जुड़े फंक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट में रिसेप्शन के वेन्यू के बारे में बताया गया है।
इस जगह होगा परिणीति और राघव का रिसेप्शन
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के बाद शादी की डेट तक के बारे में बताया गया है। लेकिन इन सब के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिसेप्शन पार्टी के वेन्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रिसेप्शन पार्टी के लिए गुरुग्राम के द लीला एंबिएंस होटल को चुना गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घरवाले यहां फूड टेस्टिंग सेशन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद से इस जगह को फाइनल माना जा रहा है। पहले खबरों में दावा किया जा रहा है था परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई, चंडीगढ़ और गुरुग्राम तीन जगह रिसेप्शन पार्टी करने वाले हैं।
कब होगी परिणीति और राघव की शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं। एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी साल अक्टूबर में हो सकती हैं।