इंडिया न्यूज़: (Parineeti Chopra Spotted at Delhi) बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक ना तो परिणीति ने और ना ही आप नेता राघव चड्ढा ने इन रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि पहली बार परिणीति और राघव एक साथ मुंबई के एक रेस्तरा में स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा ने रफ्तार पकड़ी थी। इसी बीच एक बार फिर से बुधवार रात परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की फोटोज़
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। इन फोटोज़ में परिणीति दिल्ली में स्ट्रीट फूड एंजॉय करती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज़ में परिणीति चोपड़ा एक शख्स के साथ मोमोज का लुत्फ उठाती दिखाई दे रहीं हैं। बता दें कि इन फोटोज़ में परिणीति चोपड़ा संग नज़र आ रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा के भाई सहज चोपड़ा है।
इन फोटोज़ को शेयर करने के साथ परिणीति ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बेस्ट लोगों द्वारा बनाया गया बेस्ट खाना, मोमोज या कुछ जिंदगी बदलने वाली दाल मखनी। अभी ऑर्डर करें और बाद में मुझे थैंक्यू कहें।”
परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “AAP बहुत खुश लग रही हो।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हम AAP के साथ हैं।”