India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra at Hinduja Hospital, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि इसी साल मई में उन्होंने सांसद और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई की थी। बताया गया कि इसी साल के अंत तक ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है। सगाई के बाद से ये कपल अक्सर साथ में नजर आ जाते हैं। पिछले दिनों दोनों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए थे। फिलहाल, परिणीति और राघव मुंबई में हैं। अब हाल ही में बुधवार, 12 जुलाई को परिणीति चोपड़ा हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर नजर आईं। इस दैरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिणीति चोपड़ा ने कैमरा देख छिपाया चेहरा
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। अक्सर पैपराजी से हंसकर बात करने वाली एक्ट्रेस ने कैमरा देखकर अपना चेहरा छिपा लिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कार से बाहर भी नहीं आई और साथ ही वो कार के अंदर बैठकर ही अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं।
वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन
परिणीति चोपड़ा का ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि वो प्रेग्नेंट हैं, इसीलिए अपना चेहरा छिपा रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि शायद उन्होंने कोई सर्जरी कराई होगी, जिस कारण उन्होंने अपना फेस नहीं दिखाया। तो किसी यूजर ने कहा कि हो सकता है परिणीति बिना मेकअप के होगी और इसीलिए उन्होंने अपना चेहरा छिपाए रखा।