India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न आज यानी 23 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया हैं। दोनों रविवार को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक पंजाबी विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे। शनिवार को, परिणीति का चूड़ा समारोह द लीला पैलेस में हुआ और मेहमानों के लिए सुबह 10 बजे से ‘ब्लूम्स एंड बाइट्स’ थीम पर आधारित एक ब्रंच भी आयोजित किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परि ने शादी की सभी तैयारियों में गहरी दिलचस्पी ली है और अपने भाइयों शिवांग और सहज के साथ मिलकर शादी के खाने का मेनू भी खुद ही चुना है। परिणीति और राघव की शादी के खाने के मेनू में उनके विशेष मेहमानों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खाने की इंतजाम किया गया हैं।
परिणीति अपनी शादी समारोह की तैयारियों में जोरों-शोरों से हिस्सा ले रही हैं। दुल्हन ने तैयारियों के सभी पहलुओं को ध्यान से देखा है और यहां तक कि शादी में उपस्थित सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए शादी के भोजन मेनू को तैयार करने में भी काफी मदद की है। खबर हैं की, शादी में मेहमानों के लिए शाही अनुभव तैयार करने के लिए खाने के मेनू में राजस्थानी और पंजाबी भोजन सहित विभिन्न भारतीय पकवान भी शामिल हैं।
शादी की तारीख के बारे में बताएं तो 24 दिसंबर 2023 को ये कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में आज यानी 23 दिसंबर से ही कई तरह की फंक्शंस शुरु हो गए हैं। शादी के कुछ रिचुअल्स को दिल्ली में ही पूरा कर लिया गया था। इसके अलावा सूफी नाइट्स भी दिल्ली में ही पूरी हुई थी और इसके साथ ही बता दे की परिवारों के बीच में क्रिकेट मैच भी खेला गया था।
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…