India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न आज यानी 23 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया हैं। दोनों रविवार को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक पंजाबी विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे। शनिवार को, परिणीति का चूड़ा समारोह द लीला पैलेस में हुआ और मेहमानों के लिए सुबह 10 बजे से ‘ब्लूम्स एंड बाइट्स’ थीम पर आधारित एक ब्रंच भी आयोजित किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परि ने शादी की सभी तैयारियों में गहरी दिलचस्पी ली है और अपने भाइयों शिवांग और सहज के साथ मिलकर शादी के खाने का मेनू भी खुद ही चुना है। परिणीति और राघव की शादी के खाने के मेनू में उनके विशेष मेहमानों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खाने की इंतजाम किया गया हैं।
परिणीति ने अपनी शाही शादी के लिए चुनी ये पकवान
परिणीति अपनी शादी समारोह की तैयारियों में जोरों-शोरों से हिस्सा ले रही हैं। दुल्हन ने तैयारियों के सभी पहलुओं को ध्यान से देखा है और यहां तक कि शादी में उपस्थित सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए शादी के भोजन मेनू को तैयार करने में भी काफी मदद की है। खबर हैं की, शादी में मेहमानों के लिए शाही अनुभव तैयार करने के लिए खाने के मेनू में राजस्थानी और पंजाबी भोजन सहित विभिन्न भारतीय पकवान भी शामिल हैं।
आज से कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे शुरू
शादी की तारीख के बारे में बताएं तो 24 दिसंबर 2023 को ये कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में आज यानी 23 दिसंबर से ही कई तरह की फंक्शंस शुरु हो गए हैं। शादी के कुछ रिचुअल्स को दिल्ली में ही पूरा कर लिया गया था। इसके अलावा सूफी नाइट्स भी दिल्ली में ही पूरी हुई थी और इसके साथ ही बता दे की परिवारों के बीच में क्रिकेट मैच भी खेला गया था।
ये भी पढ़े –
- जानें क्या है परिणीति-राघव की शादी का 23 और 24 सितंबर का प्लेन, खाने से लेकर गेस्ट लिस्ट भी आई सामने
- ‘एक देश एक चुनाव’ मु्द्दे पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे अध्यक्षता