India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। बता दे की इंडस्ट्री की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही राजनेता राघव चड्ढा से शादी कर रही है। राजस्थान के उदयपुर में कपल अपनी शादी के सेरेमनी को पूरा कर रहा है। इसके साथ ही बता दें कपल ने साल 2013 में एक आईपीएल मैच के दौरान सुर्खियां बटोरी थी और वही 13 मई को राघव और परिणीति ने सगाई कर ली थी और जल्दी कपल शादी के बंधन में बांधने वाला है।

आज से कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे शुरू

शादी की तारीख के बारे में बताएं तो 24 दिसंबर 2023 को कपल शादी के बंधन में बढ़ेगा। ऐसे में आज यानी की 23 दिसंबर से ही कई तरह की फंक्शंस को किया जाएगा। शादी के कुछ रिचुअल्स को दिल्ली में ही पूरा कर लिया गया था। इसके अलावा सूफी नाइट्स भी दिल्ली में ही पूरी हुई थी और इसके साथ ही बता दे की परिवारों के बीच में क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में बताएं तो 24 तारीख को दोपहर 1:00 बजे से राघव चड्ढा की सहराबांधी सेरेमनी को पूरा किया जाएगा और वेडिंग वेन्यू के लिए निकल जाएगा दोपहर 3:30 बजे तक जयमाला सेरेमनी होगी इसके बाद 4:00 बजे के करीब फेरे लिए जाएंगे। वहीं शाम 6:30 बजे विदाई सेरेमनी को पूरा किया जाएगा। इसके बाद रात के 8:00 बजे ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। जिसका थीम नेम अ नाइट ऑफ अमोर रखा गया है।

वेन्यू की क्या है पूरी डिटेल

खबरों के हवाले से पता चला है कि परिणीति राघव की शादी के फंक्शंस राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस और द ताज लेक पैलेस में आयोजित किए गए हैं। यह दोनों ही पैलेस काफी लविश है और महंगे भी हैं। कपल की शादी के मौके पर वेन्यू को काफी खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है। इसके अलावा वेन्यू पर सुरक्षा की भी कड़ी जांच पड़ताल की गई है।

कैसा होने वाला है शादी का थीम

(Parineeti-Raghav Wedding)

ऐसे में लोग शादी की थीम को जानने के लिए भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है। जिसमें कहा जा रहा है कि यह एक वाइट इंडियन वेडिंग होने वाली है। जिसका डेकोरेशन भी वाइट कलर के थीम पर ही रखा गया है। आउटफिट की बात करें तो परिणीति और राघव व्हाइट कलर के आउटफिट्स में ही नजर आ सकते हैं। जिसे मनीष मल्होत्रा और पवन सचदेवा द्वारा डिजायन किया गया है।

खाने के मेन्यू में क्या होगा खास

शादी को टिपिकल पंजाबी तरीके से किया जाने वाला है। इस वजह से शादी में पंजाबी डिशेज को ही परोसा जाएगा। इसके अलावा मेहमानों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है और क्यूज़ीन में राजस्थानी डिशेज को भी ऐड किया गया है।

कौन-कौन हो सकता है शादी समारोह में शामिल

परिणीति राघव की ग्लैमरस वेडिंग में अब प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं होने वाली है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लए स्टोरी भी लगाई है। दूसरी ही तरफ राघव चड्ढा की तरफ से कई पॉलीटिशियंस जुसमें दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल है। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों में से अक्षय कुमार का नाम सामने आ रहा है।

 

ये भी पढ़े: