India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: 13 मई को सगाई कर चुके कपल अब जल्द ही शादी के बधंन में बधंनें वाले है। कपल 24 सितंबर को सात फेरे लेगा। ऐसे में शादी की तैयारी के बीच अब परिणीति के बाद राघव चड्ढा भी अपनी शादी के लिए उदयपुर को रवाना हो चुके हैं। राघव को एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया। इसके साथ ही उदयपुर में भी शादी की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जिसको जल्द ही कपल देखेंगा।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राघव

(Parineeti-Raghav Wedding)

बता दे की राघव चड्ढा को उदयपुर के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान राघव ने ब्लैक कलर का स्वेटशर्ट और जींस पहना हुआ था और आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था। इसके साथ ही वह कई लोगों की सिक्योरिटी में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। वहीं राघव के चेहरे पर खुशी को साफ देखा जा सकता है कि वह परिणीति को अपना बनाने के लिए बेताब है।

परिणीति भी कुछ समय पहले हुई थी स्पॉट

इसके साथ ही बता दे कि दोनों कपल एक ही फ्लाइट से रवाना हुए हैं। जिसमें परिणीति को कुछ समय पहले ही सपोर्ट किया गया था। उसे दौरान परिणीति ने रेड कलर का जम सूट पहना था और साथ में क्रीम कलर का दुपट्टा लिया हुआ था। इसके साथ ही बता दें कि परि को इस दौरान काफी जल्दी में देखा गया।

उदयपुर एयरपोर्ट पर हुई स्वागत की तैयारी

इसके साथ ही बता दे की उदयपुर एयरपोर्ट पर परिणीति और राघव की स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है। बैंड बाजे के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर वेटिंग स्टाफ कपल का इंतजार कर रहा है। जिसके साथ ही एक बड़ा सा परिणीति और राघव नाम का बोर्ड भी लगाया गया है।

वही पूरी सिक्योरिटी के बीच गाड़ियों को भी तैयार किया गया है। जिससे कपल सीधा अपनी वेटिंग लोकेशन पर पहुंच सके और उसे किस भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बारातियों का भी शुरू हुआ आगमन

इसके साथ ही बता दें कि अब बाराती थी उदयपुर के लिए रवाना होना शुरू हो चुके हैं। जिसमें से परिणीति और राघव के करीबियों को एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया। वही सभी शादी में जाने के लिए काफी एक्साइटिड लग रहें थे।

 

ये भी पढे़: