India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Mehandi Function: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अपनी ट्रेडिशनल शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। साथ ही परिवार और दोस्त भी उदयपुर पहुंच गए हैं। बता दें कि मेहंदी की रस्म आज होनी है, जबकि हल्दी की रस्म कल होगी। मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

प्रियंका चोपड़ा भी हो सकती हैं शामिल

बताया गया कि परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इस जश्न में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि प्रियंका आज रात को विदेश से रवाना होंगी और शनिवार की सुबह उदयपुर पहुंचेंगी। वो संगीत सेरेमनी अटेंड करेंगी।

कल होगा वेलकम लंच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जश्न 23 सितंबर को ग्रेन्स ऑफ लव नाम के वेलकम लंच के साथ शुरू होगा। परिणीति और राघव की बारात #Ragneeti के रूप में 24 सितंबर को निकलेगी। बारात पिछोला झील के बीच में स्थित होटल ताज से शुरू होगी। कथित तौर पर, बारात एक बोट पर निकलेगी और पास में स्थित होटल लीला तक पहुंचेगी।

ढोल की थाप पर उदयपुर पहुंचे राघव और परिणीति

इससे पहले आज परिणीति और राघव ढोल की थाप के बीच उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से इस कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। परिणीति को उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी।

सूफी नाइट का हुआ था आयोजन

बुधवार को करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। दिल्ली में राघव के घर पर आयोजित फंक्शन में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ मौजूद थे। पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह भी प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए।

 

Read Also: पहली बार दिखेगी संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की ऑनस्क्रीन जोड़ी, ‘मास्टर ब्लास्टर’ में लगाएंगे एक्शन-कॉमेडी का तड़का (indianews.in)