इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathaan) पिछला साल बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी मंदी भरा दौर था,लेकिन इस साल की शुरुआत में ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म ने तोड़ दिया। बता दें पठान को रिलीज़ हुए अब दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा अभी भी बरकरार है। बता दें, पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है जिसके बाद अब पठान के सफलता का शोर संसद तक पहुंच गया है।
दरअसल, बुधवार को, पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में ‘पठान’ की सफलता की सराहना की और बिना फिल्म का नाम लिए, जम्मू-कश्मीर के बदलते परिदृश्य को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘श्रीनगर के अंदर बरसों बाद सिनेमा हाउसफुल देखे गए।’ जिसके बाद पीएम मोदी के इस भाषण का पठान फिल्म के तारीफ का हिस्सा शाहरुख के एक फैंन पेज (एसआरके यूनिवर्स फैंन क्लब) ने ट्विटर पर ट्वीट किया हैं, साथ ही कैप्शन में लिखा हैं ‘#श्रीनगर में थिएटर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं’ ब्लॉकबस्टर #पठान के बारे में बात करते हुए पीएम @narendramodi कहते हैं।
Also Read: कौन हैं करीना कपूर का न्यू बेस्ट वर्कआउट फ्रेंड? देखें विडियो