इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathaan Box Office Collection Day 3): 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर लगाए ट्रेंड कर रही हैं। पठान रिलीज होने के पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन ही फिल्मों के 10 पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 260 के आसपास का है, ऐस में तीन दिनों में ही पठान ने अपनी लागत निकाल ली है।

सैकनिलक डॉट कॉम के अनुसार पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार यानी 27 जनवरी को टोटल कमाई 34.50 करोड़ की है, वहीं हिंदी बेल्ट में 27.91 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। जिससे पठान की अब तक टोटल कलेक्शन 162 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस धांसू कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 240 करोड़ का आंकड़ा पठान पार कर सकती है। वहीं पठान रिलीज होने के बाद इस शनिवार पहला वीकेंड होने की वजह से दुनियाभर में 400 करोड़ की कमाई हो सकती है।

Also Read: गोवा पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा और ठगी से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी