इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Box Office Report): गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रिलीज हुई ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार अंदाज में सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। भले ही कुछ जगह विरोध प्रदर्शन हुए है, लेकिन इसके बाद भी जो सिनेमा हॉल कोविड के बाद धूल फांक रहे थे वहां रौनक लौट गई है। साथ ही शाहरुख के फैंस ने भी फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे है। दरअसल, विवादों के बीच किंग खान की फ़िल्म पठान कल 100 देशों में एक साथ रिलीज हो गई है, फ़िल्म रिलीज़ होने के पहले ही सभी show हाउस फुल हो गए थे क्योंकि फैंस ने पहले से ही ऑनलाइन टिकट खरीद लिया था।

शाहरुख खान की फ़िल्म लगभग चार साल बाद पर्दे पर रिलीज हुई है,और रिलीज के साथ फिर से एक बार शाहरुख फ़िल्म इंडस्ट्रीज के बादशाह बन गए हैं। फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस भी ‘पठान’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।पठान ने अपने ओपनिंग डे पर ही अर्धशतक लगा दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने बुधवार को 52.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पठान  शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इस  फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन ने आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जो 52.25 करोड़ का बिजनेस किया थी उसको भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही पठान ने बाहुबली 2 और भारत जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे को पछाड़ दिया है। जिससे पठान अब तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

Also Read: दो साल बैन के बाद फिर से फेसबुक-इंस्टाग्राम पर लौटेंगे डोनाल्ड ट्रंप