India News (इंडिया न्यूज़), Pawan Kalyan-JanaSena Party: फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना इतना आसान नहीं है। किसी को इंडस्ट्री में नाम मिलता है तो किसी की फैमिली लाइफ डिस्टर्ब रहती है। वही कोई फैमिली लाइफ सैटल कर लेता है तो उसके फेम पर असर पड़ता है। साउथ के सुपरस्टार का भी कुछ ऐसा ही हाल हैष जो सुपरस्टार तो है लेकिन उसकी फैमिली लाइफ हमेशा ही मुश्किलों से भरी रही है। अभी ये सितारा राजनीति की पारी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां इसकी तकदीर में क्या होगा यह देखना और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुका है। आज हम जिस सितारे की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं साउथ का मेगास्टार पवन कल्याण है। जो साउथ इंडियन सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी के भाई हैं।
जिस सितारे को पूरी दुनिया पवन कल्याण के नाम से जानती है, उसका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। जिन्हें बचपन से ही खेल में दिलचस्पी थी। इस दिलचस्प की वजह से उन्होंने करने में ब्लैक बेल्ट हासिल की है। इस खेल की एक चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने अपना नाम पवन जोड़ लिया था। और इसी नाम से फिल्मी दुनिया में अपना नाम जमाया उनके फिल्मों में आने का क्रेडिट उनकी भाभी को जाता है। हालांकि कहा जाता है कि पवन कल्याण पर्दे के पीछे रहकर काम करना चाहते थे। लेकिन भाभी के समझाने पर वह बतौर हीरो के रूप में पर्दे पर दिखाई दिए।
क्यों रिलीज से पहले ही राजनीतिक फिल्मों पर होता है बवाल? आखिर क्या है बॉलीवुड के सोच -IndiaNews
पवन कल्याण ने अब तक तीन शादी की है। पहली पत्नी से शादी के बाद ही वह स्टार रेनू देसाई के साथ लिविंग में रहने लगे थे। इसी बात से उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था। कुछ समय बाद पारिवारिक मुश्किलों से दूसरी पत्नी से भी तलाक हो गया था। पवन कल्याण ने तीसरी शादी रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से की थी। उनका राजनीति सफर भी फिल्मी दुनिया की तरह ही परेशानियों से भरा हुआ था। उन्होंने साल 2008 में भाई की पार्टी से सियासी सफर शुरू कर दिया साल 2014 में भाई की पार्टी के खिलाफ एक्टर ने जनसेना पार्टी बनाई हैं।
Radhika Merchant की Dior कॉकटेल लुक ने जीता दिल, ड्रेस की कीमत कर देगी हैरान – IndiaNews
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…