India News (इंडिया न्यूज़), Jiah Khan Case Verdict, मुंबई: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आखिरकार सामने आ गया है। इस सुसाइड केस में जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का नाम सामने आया था, जिस वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अब इस सुसाइड केस में 10 साल बाद सीबीआई ने अपना फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। कोर्ट की तरफ से सबूतों के अभाव की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी सीबीआई के इस फैसले पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोग सूरज पंचोली को खूब खरी-खोटी सुना रहें हैं।

सीबीआई के फैसले पर भड़क उठे लोग

आपको बता दें कि सुबह से ही ट्विटर पर सूरज पंजोली और जिया खान का नाम ट्रेंड कर रहा है। लोग सीबीआई के इस फैसले पर नजर बनाए बैठे थे और जैसे ही सूरज पंचोली के बरी होने की बात सामने आई तो लोग भड़क गए हैं। अब इस पर कई लोगों का कहना है कि ये फैसला पहले ही उन्हें पता था। तो कुछ लोगों ने इस फैसले को शेमफुल बताया है।

एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत स्पष्ट था कि फैसला सूरज पंचोली के पक्ष में होगा।” तो एक यूजर ने इस फैसले को शॉकिंग बताया है।

जिया खान ने सुसाइड नोट में सूरज संग रिश्ते का किया था खुलासा

साथ ही बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो लगभग छह पन्नों का था। इस सुसाइड नोट में जिया ने अपने और सूरज के रिश्ते का खुलासा किया था, जिसके बाद ही पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सूरज पंचोली जमानत पर बाहर चल रहे थे।