India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan 3 Landing, दिल्ली23 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लोगों के लिए गर्व का पल है, क्योंकि भारत ने चांद पर कदम रख कर इतिहास रच दिया है। बता दें की ‘चंद्रयान 3’ ने शाम 6 बचकर 4 मिनट पर चांद पर कदम रख हर एक भारतीय की आंखों को नम कर दिया। जिससे सभी का सीन गर्व से चौड़ा हो गया। लैंडिंग के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है और हर कोई ISRO यानी Indian Space Research Organisation के सांइटिस्ट्स को बधाई दे रहा है।

पूरा देश ने मनाना जश्न

वहीं इस दिन को राजनेताऔं के साथ बॉलीवुड सितारे भी आम लोगो की तरह ही सेलिब्डे कर रहे है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। ऐसे में लोगो फिल्मों के सीन को मीम्स के तौर पर अपने इमोशन्स को जाहिर कर रहें है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खास मिम्स की झलक दिखाएगें।

 

ये भी पढ़े: टीवी सितारों ने दी चंद्रयान 3 के लिए बधाई, सोशल मीडिया पोस्ट कर जाहिर की खुशी