India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Sita Look, दिल्ली: आदिपुरुष के नाम को लेकर उसमें काम को लेकर और किरदारों के अंदाज को लेकर काफी विवाद बना था लेकिन शायद अब आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम रावत ने लोगों की प्रतिक्रिया से सीख ली है और सभी आलोचनाओं को सुनते हुए तमाम गलतियों को सुधार लिया है और नई ट्रिक्स को अपनाना शुरू कर दिया है। बता दे कि ओम रावत फिल्म के डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रड्यूसर भी है और फिल्म को लेकर बढ़ रहे विवादों के चलते उन्होंने लोगों की बातों को सुनते हुए अब काम किए हैं। सबसे पहले फिल्म में सैफ अली खान के किरदार और लुक को लेकर काफी बवाल काटा था। इसके बाद से ही मेकर्स ने काफी बदलाव के साथ ट्रेलर लॉन्च किया है। इतना ही नहीं फिल्म के पहले वाले टीचर को डिलीट भी कर दिया गया हैं।
सीता नवमी पर हुआ नया पोस्टर रिलीज
आज सीता नवमी के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। यह एक ऑडियो मोशन पोस्टर है। जिसमें कृति सेनन को माता सीता के अवतार में दिखाया गया है। इस लुक में कृति के चेहरे पर एक अलग ही तेज नजर आ रहा है लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। वह उनके मांग का सिंदूर हैं।
पहले सीता के लुक पर उठे थे काफी सवाल
इससे पहले कृति सेनन की सीता मां के किरदार के पोस्टर पर काफी सवाल उठाए गए थे। उसमें बिना सिंदूर के दिख रही सीता लोगों को बिल्कुल नहीं पसंद आई थी। इतना ही नहीं इसे मां सीता का अपमान और हिंदू धर्म की मान्यताओं का अपमान भी कहा गया था लेकिन अपनी पिछली गलतियों और आलोचनाओं से सीखते हुए ओम रावत ने नए पोस्टर को जारी किया हैं।
सैफ अली खान नहीं करेंगे आदि पुरुष का प्रमोशन
इससे पहले खबर आई थी कि आदीपुरुष का प्रमोशन जल्दी शुरू होने वाला है। जिसमें सैफ अली खान भाग नहीं लेंगे। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। यह एक मुख्य किरादार है। इसलिए बॉलीवुड का एक बड़ा एक्टर होने की वजह से उनका फिल्म के प्रमोशन में ना होना एक बहुत बड़ा विवाद है। फिल्म के मेकर्स का मानना है कि अगर सैफ प्रमोशन में शामिल होते हैं। तो इससे विवादित सवाल और भी बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़े: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 के विजेताओं की पूरी सूची, जाने किसने जीता कौन सा अवॉर्ड