India News (इंडिया न्यूज), People Made Lewd Comments On Russian: प्रसिद्ध यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर और उनकी रसियन पत्नी लिसा को हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में कुछ भद्दे कमैंट्स को झेलना पड़ा। दरअसल यात्रा के दौरान कुछ व्यक्तियों ने उनकी पत्नी पर भद्दे, गंदे और अपमानजनक कमैंट्स किए। मिथिलेश अपने परिवार के साथ सिटी पैलेस के पास घूमने आए थे और इस दौरान एक व्यक्ति ने लिसा के बारे में 6,000 INR कहकर गंदा कमेंट किया। इस तरह के यह कमेंट एक विवादास्पद वाक्यांश से संबंधित है जिसे कमेडियन अपने शो के दौरान कई बार इस्तेमाल करते हैं।
जब मिथिलेश ने यह सुना, तो वो गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने तुरंत ही उस व्यक्ति से पूछा, “6,000 INR तुम किसको बोल रहे हो? क्या तुम मेरी पत्नी को इस तरह अपमानित कर रहे हो?” और फिर उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी रसियन है, तो क्या तुम इस तरह की बत्तमीजी करोगे?” मिथिलेश ने सुरक्षा को बुलाया और स्पष्ट किया कि वह इस तरह की टिप्पणियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस घटना के बाद मिथिलेश ने एक वीडियो में पूरी घटना को साझा किया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मिथिलेश ने वीडियो में कहा कि यह घटना एक उदाहरण है, जो भारतीय समाज में कुछ लोगों की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने भारतीय महिला सुरक्षा और विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए। उनका कहना था, “मैं अपनी पत्नी के साथ था और मुझे यह बहुत चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना लगी। इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।” उन्होंने यह भी बताया कि यह अकेली घटना नहीं थी। व्यक्ति और उसके साथी पहले से ही उनके पीछे चल रहे थे और लगातार असंवेदनशील टिप्पणियां कर रहे थे। मिथिलेश ने यह भी बताया कि जब उन्होंने सुरक्षा से संपर्क किया, तो पुलिस को बुलाने का सुझाव दिया गया, लेकिन सुरक्षा ने उन्हें इसे न बढ़ाने की सलाह दी।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची से…
Sapne Mein Bhagwan Ke Dikhne ka Arth: सपने में भगवान से बात करते हुए देखने का…
India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर स्थित IT और बीपीओ कंपनी टास्कस में बुधवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Medical Board in MP: मध्य प्रदेश सरकार जल्द मेडिकल बोर्ड को…
India News (इंडिया न्यूज), REET 2025: राजस्थान में 2025 में आयोजित होने वाली रीट एग्जाम…
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating: हाल ही में आरजे मह-वश के साथ युजवेंद्र की क्रिसमस…