India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, उनके सुर्खियों में रहने की सबसे ज्यादा वजह उनकी फिल्में या काम नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। उनका नाम आए दिन ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। कई बार उर्वशी से ऋषभ का नाम लेकर भी सवाल पूछा जाता है। बता दें, हाल ही में अभिनेत्री एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन इस बार वजह ऋषभ पंत नहीं बल्कि कुछ और हैं।
नागार्जुन के बेटे संग नाम जोड़कर छापी फेक खबर
दरअसल बता दें, हाल ही में फिल्म क्रिटिक उमर संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्वशी और साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘#AkhilAkkineni “यूरोप में #Agent” के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री #UrvashiRautela को परेशान किया। उनके अनुसार, वह बहुत अपरिपक्व किस्म के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं।’
उमर संधू के इस ट्वीट को देखने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म क्रिटिक के खिलाफ लीगल एक्शन नोटिस भेजने के साथ-साथ।अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जमकर फटकार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती है, उमैर संधू का मानहानि का लीगल नोटिस उनकी लीगल टीम ने भिजवा दिया है। उनके जैसे अभद्र पत्रकार, उनके नकली और हास्यास्पद ट्वीट्स से जाहिर तौर से नाराज हैं। वह उनके ऑफिशियल स्पॉक पर्सन नहीं हैं और वह बेहद अपरिपक्व किस्म के पत्रकार हैं, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को बेहद अनकम्फर्टेबल फील करवाया है। बता दें, उर्वशी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है।
उर्वशी का इंस्टा पोस्ट देखें
Also Read: शाहरुख के साथ नोज टू नोज किसिंग सीन पर नर्वस हुई थीं माहिरा