India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Public Review, मुंबई: सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो गई है। जिस दिन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहें थे, वो आज फाइनली खत्म हो गया है। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में फर्स्ट डे फर्स्ट शो फुल हो चुके थे। अब ओम राउत की ये फिल्म 16 जून को दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में आ गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहें हैं। एक जगह इस फिल्म को लोग पसंद कर रहें हैं तो दूसरी जगह इस फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आ रहें हैं।
बुकिंग फुल होने के बाद भी इम्प्रेस नहीं कर पाई ‘आदिपुरुष’
आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आने के बाद से लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। यहां तक कि कई बड़े सिनेमाघरों में बुकिंग फुल नजर आई। अब ये फिल्म दर्शकों के सामने आने के बाद उन्हें उतना इम्प्रेस नहीं पा रही है। खासतौर फिल्म के डायलॉग्स लोगों को प्रभावित नहीं पा रहे। हनुमान जी का एक डायलॉग तो सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गया है।
‘हनुमान’ के ऐसे डायलॉग सुन लोगों के उड़े होश
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत (OM Raut) यहां चूक गए हैं और ‘हनुमान’ को ऐसे डायलॉग दे दिए, जो दर्शकों के गले से नहीं उतर रहे हैं। इस फिल्म के डायलॉग ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’ जैसे डायलॉग जब लोगों ने सुने तो उनके होश उड़ गए। कल्पना से परे भाषा का प्रयोग देखकर लोगों ने ‘आदिपुरुष’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
लोगों ने डायलॉग्स को लेकर किया ट्रोल
‘आदिपुरुष’ को देखकर लोग सोशल मीडिया पर बुरी तरह फिल्म के डायलॉग्स को लेकर ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आदिुपुरुष देखने के बाद रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लिए सम्मान और बढ़ गया है।’ दूसरे यूजर ने मेकर्स के लिए कहा, ‘भगवान से तो डरो’, तो किसी ने कहा, ‘हनुमानजी के लिए सीट इसलिए रिजर्व की थी कि वो ऐसे डायलॉग सुनने आएंगे।’