इंडिया न्यूज़ (Shah Rukh Khan And Deepika In Jawan): पठान की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान को एक बार फिर उनके फैंस एक्शन मोड में देखना चाहते हैं। ऐसी में उनकी जल्द आने वाली फिल्म जवान के लिए लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है और इसी बीच शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की डांस के कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
शाहरुख खान और दीपिका ने की ट्रेनिंग
जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने सिम ड्रेस पहन रखी है। जिसमें वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, और मैचिंग रेड स्कार्फ मौजूद है। इसके साथ ही पता चला है कि इस डांस कोरियोग्राफी को फराह खान मुंबई फिल्म सिटी में डायरेक्ट कर रही थी।
तस्वीरों के साथ गाने की डेट हुई अनाउंस
शाहरुख खान और दीपिका की तस्वीरों के साथ ही लिखा था कि “हम मई के पहले हफ्ते में ही आ जाएंगे और फिल्म अगले महीने रिलीज हो जाएगी”
क्या है जवान की रिलीज डेट
जवान को देखने के लिए बेसब्र फैंस को बता दें कि फिल्म 2 जून 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, संजय दत्त के कैमियो किरदार निभाने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर।
ये भी पढ़े: इलियाना डिक्रूज के बच्चे का पिता कौन? यूजर लगा रहे इन सितारों पर पिता होने का कयास