India News (इंडिया न्यूज़), Panchayat3 Success Party: ‘पंचायत 3’ का रोमांच और मनोरंजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह शो गांव की जीवनशैली और संबंधों को एक अलग नजरिये से प्रस्तुत करता है, जिससे दर्शकों को सहजता महसूस होती है। ‘पंचायत 3’ के मेकर्स ने हाल ही में इस सीरीज की सफलता का जश्न मनाया है, और इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में शो के स्टार्स, जैसे कि जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव, अपने आकर्षक और अद्भुत अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

अपनी इस पोस्ट से फैंस के दिलो में खलबली मचा रहे हैं रैपर बादशाह, लिखा- ‘मैं वापस आऊंगा…’-IndiaNews

‘पंचायत 3’ के कलाकारों ने जमाई महफ़िल

 मुंबई में आयोजित इस पार्टी में कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार पंचायत के कास्ट और क्रू के साथ भी पोज देते हुए नजर आए। इस पार्टी में ‘पंचायत’ में ‘भूषण’ का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखे। प्रधान और सचिव जी का दाहिना हाथ माने जाने वाले विकास भी इस पार्टी में काफी शानदार लुक में नजर आए। ‘पंचायत’ में ‘बनराकस’ का किरदार निभाने वाले कलाकार दुर्गेश कुमार भी इस दौरान काफी गुड लुक में दिखाई दिए। रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सानविका भी इस सक्सेस पार्टी में अपनी अंदाओं से लोगों को दीवाना बनाती हुईं दिखीं। रिंकी के पापा प्रधान जी, रघुबीर याद भी इस दौरान पूरे स्वैग में आए नजर। लोगों की नजरें इस दौरान अम्मा यानी आभा शर्मा को भी ढूंढती रही। हालांकि वो इस पार्टी का हिस्सा नहीं बनी। इस उत्सव में सचिव का किरदार निभाने वाले जितेन्द्र कुमार और प्रधान जी की पत्नी की भूमिका निभाने वालीं नीना गुप्ता भी नजर नहीं आईं।

Delhi water crisis: जल संकट के चलते राजधानी में तोड़फोड़, तीन घायल- India News

जाने ‘पंचायत 3’ के बारे में

‘पंचायत 3’ में एक बार फिर जितेंद्र कुमार सचिव जी का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। नीना गुप्ता ग्राम प्रधान बनी हैं और रघुबीर यादव उनके पति की भूमिका में हैं। इसके पिछले दो सीजन में भी यही स्टार कास्ट दर्शकों को हंसाते नजर आई थी। ‘पंचायत 3’ 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसके पहले और दूसरे पार्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। उम्मीद है कि फैंस को ये सीजन भी पसंद आएगा।