इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathaan IMDb Rating): गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रिलीज हुई ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार अंदाज में सिनेमाघरों में गदर मचा रखी है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर बाहुबली 2 जैसे फिल्मों के ओपनिंग डे को पछाड़ दिया है।साथ ही फिल्म क्रिटिक्स और सोशल मीडिया फैंस भी ‘पठान’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच IMDb पर पठान की रेटिंग देख कर शाह रुखखान के फैंस को निराशा हो सकती है।
क्योंकि फिल्मों को रेटिंग देने वाली वेबसाइट IMDb पर ‘पठान’ को अच्छी रेटिंग नहीं मिली है, जिसे सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही ‘पठान’ रेटिंग के मामले में पिट गई है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रिलीज हुई ‘पठान’ को IMDb पर 6.8 की एवरेज रेटिंग मिली है। दरअसल, पठान को 21,314 लोगों ने IMDb पर रेटिंग दी है जिसमे 49.3 परसेंट लोगों ने 10 रेटिंग दी है। और 5.6 परसेंट लोगों ने 9 रेटिंग दी है वहीं 3.2 प्रतिशत लोगों ने 8 रेटिंग दी है। इसके साथ ही 34. 3 परसेंट लोगों ने 1 रेटिंग दी है। जिसे पठान की रेटिंग बिगाड़ गया है।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…