India News (इंडिया न्यूज़), PM Narendra Modi on Mithun Chakraborty Health: बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इन दिनों अपनी तबियत को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से मिथुन चक्रवर्ती के फैंस उनकी तबियत को लेकर काफी परेशान थे। अब मिथुन चक्रवर्ती के सेहत में काफी सुधार हो गया है। एक्टर को हॉस्पिटल से छुट्टी हो गई है। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। मिथुन चक्रवर्ती इस इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर बात करते हुए नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की सेहत ठीक होने के कारण अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू सामने आया है। मिथुन चक्रवर्ती ने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वो अब एकदम ठीक हैं और अपनी फिल्मों जल्द ही अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करेंगे। अब उन्हें खान-पान पर खास ध्यान देना होगा। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने बताया का 11 फरवरी को उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का फोन आया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्टर को स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने पर डांट लगाई। बता दें मिथुन चक्रवर्ती को 10 फरवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले, अस्पताल ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि मिथुन को दिमाग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) है। चिकित्सा सुविधा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वरिष्ठ डॉक्टरों और चिकित्सकों द्वारा अनुभवी अभिनेता की स्वास्थ्य स्थिति की पूरी तरह से समीक्षा की गई, और उन्होंने एमआरआई सहित विभिन्न नैदानिक परीक्षण किए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…