India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Poacher Web Series: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि आलिया भट्ट ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी से लेकर राजी और RRR जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के बाद साल 2022 में Netflix पर रिलीज फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने डार्लिंग्स को प्रोड्यूस भी किया था।
अब खबर है कि आलिया भट्ट ने ओटीटी की दुनिया में अपना दूसरा दांव खेला है और उन्होंने वेब सीरीज ‘पोचर (Poacher) के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस और निर्माता काम करने के बाद अब आलिया भट्ट एक और नई पारी खेलने जा रही हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली सीरीज ‘पोचर’ की घोषणा एक पोस्टर के साथ की है। इस पोस्टर में विशाल हाथी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी और दो लोग नजर आ रहें हैं। इसके विपरीत पानी में एक छवि दिखाई दे रही है, जिसमें हाथ में कुल्हाड़ी और बन्दूक लिए कुछ लोग नजर आ रहे हैं।
अपनी इस सीरीज की घोषणा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “सन्नाटे के नीचे, जंगल में होने वाली एक घातक साजिश का खुलासा होने वाला है और अब शिकारी की तलाश शुरू हो रही है। इस सीरीज के साथ ही मेकर्स ने ये बताया कि आलिया भट्ट उनकी इस सीरीज के साथ कैसे जुड़ी हुई हैं।”
इस पोस्टर और कैप्शन के साथ ही मेकर्स ने बताया कि आलिया भट्ट ‘पोचर’ सीरीज में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। बता दें कि ओटीटी की दुनिया में ‘डार्लिंग्स’ से कदम रखने वाली आलिया भट्ट की ये पहली वेब सीरीज है। पोचर एक क्राइम सीरीज है, जो 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kauhal) के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) में नजर आएंगी, जिनका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहें हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…