India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan Death Threat Police Arrested: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। दरअसल, एक्टर को कई महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। सलमान को कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंग से जान से मारने की धमकियां और फिरौती की मांग मिल रही है। अब हाल ही में पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कर्नाटक में राजस्थान के 32 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स को बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी यह शख्स सलमान खान को धमकाता रहा। उसने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई का फैन है और खुद को गैंगस्टर का भक्त मानता है।
आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूर है। उसने टीवी पर समाचार देखने के बाद मौज-मस्ती के लिए सलमान खान को धमकाया था। उसकी पहचान भीखा राम के रूप में हुई है, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है और वो राजस्थान के जालौर का रहने वाला बताया गया है। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने बताया, “महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) से सूचना मिलने के बाद व्यक्ति को हावेरी कस्बे में पकड़ा गया।”
पुलिस ने बताया कि आरोपी डेढ़ महीने पहले हावेरी आने से पहले कर्नाटक में कई जगहों पर रह रहा था। उसने बताया कि वो एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। आरोपी ने न्यूज चैनल देखकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। वो दिहाड़ी मजदूर है और खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फैन बता रहा है। यह उसका बयान है, लेकिन मुंबई पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ करेगी और आगे की जांच करेगी।
सलमान को 5 करोड़ फिरोती मांगने की दी थी धमकी
इस शख्स ने कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस को एक मैसेज भेजा था। इसमें लिखा था, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो वो हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगें या 5 करोड़ दे दें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें जान से मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।
अब सलमान खान के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रायपुर से एक धमकी भरा फोन आया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंच गई है, जहां से कथित तौर पर फैजान नाम के एक युवक ने फोन किया था। फैजान की लोकेशन का पता एक सक्रिय फोन नंबर के जरिए लगाया गया।
Maharashtra Election 2024: एक रैली के दौरान AIMIM नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत म्याना थाना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol News: विदेश की धरती पर आने वाले दिनों में इंडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi:कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain: MP पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लाखों रुपये का…
Shah Rukh Khan को मिली धमकी का निकला हिरण कनेक्शन, गिरफ्तार फैजान खान ने उगला…