इंडिया न्यूज़,Tollywood News :
टॉलीवुड सुपरस्टार विक्रम अपनी दमदार एक्टिंग और लुक्स के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच फिल्म के मेकर्स में एक्टर की इस फिल्म के गाने का टीजर रिलीज कर दिया है।
ऐसा है चोला-चोला टीजर
बता दें कि चिरान विक्रम की अगली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के सॉन्ग चोला-चोला का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने का यह टीजर चोला वंश के शक्ति को एक ट्रिब्यूट है। सॉन्ग के इस टीजर में एक्टर एक चोल राजा के रूप में नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रम एक जांबाज योद्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे।
डबल रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या रॉय बच्चन
फिल्म के ट्रेलर देखकर यह बात तो तय है कि ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ एक पीरियड फिल्म होगी। इस फिल्म में चिरान विक्रम के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आएंगी। वहीं एक्टर विक्रम 2 नई फिल्मों के साथ कमबैक करने वाले हैं, जिसमें पहले नंबर पर उनकी फिल्म ‘कोबरा’ है जो 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और दूसरे नंबर पर ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ है, जो 30 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : सेल्फी’ फिल्म में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को रीक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ समुद्र किनारे रेड शॉट्स में बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स -2’ का ट्रेलर रिलीज, बिहाइंड द कैमरा लाइफ पर फोक्स है सीरीज
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर