इंडिया न्यूज़,Tollywood News :
ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ‘पीएस-1’ से लंबे अंतराल के बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल में मेकर्स ने फ़िल्म के किरदारों के पोस्टर शेयर किए थे। वही अब फ़िल्म से जुड़ी ताज़ा जानकारी सामने आ रही है। दरअसल खास बात ये है कि इस फिल्म का अनुभव दर्शक आईमैक्स पर कर सकेंगे। वही ‘पीएस-1’ पहली तमिल फिल्म होगी जो आईमैक्स में रिलीज होने जा रही है। ‘पीएस-1’ एक एपिक ड्रामा फिल्म है, जो कि कल्कि कृष्णमूर्ति की 1955 में आई नॉवेल पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है।
यह है आईमैक्स प्रणाली
आपको बता दें आईमैक्स एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, प्रोजेक्टर्स होते हैं। इसकी स्क्रीन काफी भव्य नजर आती है। ‘पीएस-1’ 30 सितंबर, 2022 को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। वहीं फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
‘पीएस-1’ दो पार्ट में तैयार होगी
‘पीएस-1′ मेगा बजट फिल्म है जो दो भागों में तैयार की जाएगी। इसका पहला भाग पीएस-1 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक मार्च में रिलीज किया था, जिसमें ऐश्वर्या राय राजकुमारी के लुक में नजर आईं थीं। फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है।
पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था। बता दें कि ये तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक मानी गई है।’पीएस-1’ को लायका प्रोडक्शन्स ने मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।संगीत ए आर रहमान ने दिए हैं। फिल्म का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े : जॉन अब्राहम स्टारर ‘तारिक’ की रिलीज डेट आई सामने, देशभक्ति पर होगी बेस्ड
ये भी पढ़े : ‘रॉकेट बॉयज 2’ वेब सीरीज का पॉवरफुल टीजर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : रजनीकांत ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को किया सपोर्ट, वीडियो शेयर कर फैंस से की ये अपील
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर