इंडिया न्यूज़: (Pooja Bhatt Corona Positive) भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसके चपेट में आ गई है। हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर अनुपम खेर की वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर को कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को लेकर भी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि पूजा को एक बार फिर कोरोना हो गया है। उन्होने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी है।

  • एक्ट्रेस पूजा भट्ट हुई कोरोना पॉजिटिव
  • सोशल मीडिया ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी
  • किरण खेर भी है कोरोना पॉजिटिव

पूजा भट्ट हुई कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। पूजा ने लिखा, “3 साल बाद मैं पहली बार पॉजिटिव पाई गई हूं। आप सभी लोग मास्क पहन लें। कोरोना अभी भी आसपास है और पूर्ण वैक्सीनेशन के बावजूद आप तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर वापस आ जाऊंगी।”

इससे पहले किरण खेर ने अपने हेल्थ के बारे में बताया था। किरण ने ट्वीट कर लिखा, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वो कृपया अपना टेस्ट कराएं।”

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड के कईं सितारों की जान चली गई थी।