India News (इंडिया न्यूज़), Poonam Pandey, दिल्ली: पूनम पांडे इन दोनों अपनी मौत की झूठी खबर के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। वही इस घटना के बाद वह सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलती नजर आए सोशल मीडिया पर इस तरह के झूठ का तमाशा करने के बाद उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है। कई सिलेब्रिटीज इस पर अपनी बात रख रहे हैं। इस पर शैफाली जरीवाल ने भी टिप्पणी करते हुए पोस्ट शेयर की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने पूनम पांडे के झूठी खबर पर गुस्सा जाहिर किया है।

पूनम पांडे की झूठ पर बोली शैफाली Poonam Pandey

शैफाली जरीवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कैंसर को लोग पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं नहीं जानती कि पूनम पांडे कौन है? लेकिन उनकी सर्वाइकल कैंसर की फेक ड्रामा ने मुझे काफी ठेस पहुंचाई है। मैं मेरे पापा के लिए काफी डर गई” Poonam Pandey

कैंसर से जूझ रहे हो शैफाली के पिता

बता दे की शैफाली के पिता अभी कैंसर से जूझ रहे हैं। शैफाली के लिए बीते 3 महीने काफी कठिन रहे, क्योंकि उनके पापा को कॉलिंग कैंसर की परेशानी है। जिसका इलाज चल रहा है। शिफाली के पापा कैंसर की थर्ड स्टेज पर है। जिस वजह से उन्होंने पूनम की हरकत पर लिखा कि वह रात भर सो नहीं पाई। यह झूठी खबर सुनकर मैं काफी बेचैन हो गई और अपने पिता के लिए चिंता करने लगी।

कैंसर का मजाक नहीं

शैफाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह सब एक मजाक नहीं है, कैंसर एक मजाक नहीं है” साथ ही शैफाली ने अपने पिता के साथ साल 2023 के नवंबर महीने की तस्वीर भी साझा की और बाकी कैंसर पेशेंट का हौसला भी बढ़ाया। शैफाली ने लिखा ऐसे पब्लिसिटी स्टंट आपको कमजोर नहीं बना सकते।

आरती सिंह ने भी शेयर की पोस्ट

इसके अलावा बिग बॉस 13 में नजर आई आरती सिंह ने भी पूनम पांडे को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह कोई जानकारी अभियान नहीं है, कैंसर से मैंने अपनी मां को खोया, अपने पिता का खोया, मेरे मां डॉक्टर से कहती थी कि बचा लो आरती सिंह ने आगे कहा कि यह जागरूकता नहीं फैलारी बल्कि झूठ फैला रही है।

 

ये भी पढ़े: