इंडिया न्यूज़: (Shaktimaan Actor K K Goswami Reveals Getting No Work) अपनी कद-काठी के लिए अलग पहचान पाने वाले पॉपुलर एक्टर केके गोस्वामी (K K Goswami) लंबे वक्त बाद एक बार फिर चर्चा बटोर रहें हैं। कुछ दिनों पहले कार एक्सीडेंट को लेकर वो खबरों में आए थे। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में काम न मिलने और आर्थिक तंगी से जूझने की बात कही है।
अच्छे काम के बावजूद काम मिलना मुश्किल
हाल ही में केके गोस्वामी ने दिए एक इंटरव्यू में काम न मिलने की परेशानी को शेयर किया है। उन्होंने कहा, “मुझे ये बात परेशान करती है कि कई सारे आइकोनिक शो करने के बावजूद आज मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा है। कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो ही नहीं होंगे। मैं अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं।”
इसके आगे एक्टर केके गोस्वामी ने बातचीत में ये भी बताया कि फिलहाल वो कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर रहें हैं, लेकिन ये बस गुजारा करने के लिए है। काम के लिए वो कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ टच में भी हैं और कुछ समय पहले एकता कपूर से भी मिलने भी गए थे।
काम की तलाश में केके
केके गोस्वामी ने कहा, “मैं हाल ही में एकता जी से मिला। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास काम नहीं है। मैंने उनसे पूछा कि क्या वो मुझे पहचानती हैं। उन्होंने अपने एक मैनेजर से मेरा नंबर लेने के लिए भी कहा।”
इन पॉपुलर शो में कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि 90 के दशक में बच्चों के लिए केके गोस्वामी एक पॉपुलर फेस थे। उन्होंने ‘शक्तिमान’, ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘शशश… कोई है’ जैसे कई बड़े टीवी शो में काम किया है। बता दें कि एक्टर का आखिरी हिट शो साल 2013 में आई वेब सीरीज ‘गुटर गू’ था। इसके बाद वो एक-दुक्का रोल में नज़र आए।