India News (इंडिया न्यूज़), Salaar Teaser Out , दिल्ली: पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर प्रभास मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का केंद्र बने हुए थे। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस माइथोलॉजिकल फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है। जिस वजह से अभिनेता के साथ-साथ फिल्म मेकर्स को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

‘सालार’ में दमदार एक्शन और स्टंट देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

जिसके बाद अब खबर आ रही है, कि एक बार फिर से ऑडियंस का दिल जीतने के लिए प्रभास  ‘केजीएफ’ के मेकर प्रशांत नील के अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ में अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ नजर आने वाले है। जिसका टीजर गुरुवार, 6 जुलाई यानी आज सुबह 5:12 बजे रिलीज कर दिया गया है। बता दें, टीजर रिलीज होते ही प्रभास के फैन्स का खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘सालार’ के टीजर में एक बार फिर से तेलुगु सिनेमा सुपरस्टार प्रभास का एक्शन और डायलॉग्स का दम देखने को मिल रहा है। 1 मिनट 46 सेकंड के इस टीजर को देखकर ये साफ जाहिर है कि इस बार ‘रिबेल स्टार’ बनकर प्रभास ताबड़तोड़ एक्शन से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब होंगे।

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार’ को 28 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। जिसमें प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी नजर आएंगे । इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर फिल्मी दुनिया को बाय कहने वाली एक्ट्रेस सना खान बनीं मां, बेटे को दिया जन्म