India News (इंडिया न्यूज़), Ghoomer Trailer, दिल्ली: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस दमदार ट्रेलर के अंदर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की शानदार एक्टिंग को देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। बता दे कि शुक्रवार को रिलीज हुए ट्रेलर में अभिषेक बच्चन को कोच के तौर पर और सयामी को दिव्यांग क्रिकेटर के तौर पर दिखाया गया है। बता दे की कहानी के अंदर सयामी में एक वक्त पर आत्महत्या करने की कोशिश करती है लेकिन बाद में वह देश का नाम रोशन भी करती है।
फैंस को पसंद आई कोच और खिलाड़ी की जोड़ी
फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कोच के रूप में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ सयामी खिलाड़ी के रूप में काफी ज्यादा जच रही है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है, जिसमें लड़की को मुख्य किरदार के रूप में दिखाया गया है। एक हाथ ना होने की वजह से वह अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो जाती है और एक वक्त ऐसा आता है कि वह अपनी जान लेने की कोशिश भी करती है, लेकिन उसके कोच यानी कि अभिषेक बच्चन उसे देश के लिए खेलने की सलाह देते हैं और उसकी मदद करते हैं।
बाएं हाथ के बॉलर का है रोल प्ले
वह इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस सयामी बाएं हाथ के बॉलर का रोल प्ले कर रही है। जो एक दिव्यांग है, इसके लिए सयामी को ट्रेनिंग लेने की सख्त जरूरत थी क्योंकि वह अपनी जिंदगी में आम काम दाएं हाथ से ही करती है। ऐसे में इस खास ट्रेनिंग को सयामी ने मुरली कार्तिक से लिया था। जो एक शानदार बाएं हाथ के गेंदबाज है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी आएंगे नजर
फिल्म में खास बात यह है कि खबरों के मुताबिक अभिषेक के साथ इस फिल्म में उनके सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन को भी देखा जा सकता है। वही बता दें की बाप बेटी की जोड़ी ने “पा” जैसी शानदार फिल्म भी दी है। वही बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ एक कॉमेंटेटर की भूमिका निभा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि अमिताभ फिल्म में लास्ट शेड्यूल का हिस्सा बनने वाले हैं।
ये भी पढे़: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने नितिन देसाई को दी श्रद्धांजलि, आज शाम होगा अंतिम संस्कार