Prabhas & Kriti Sanon: बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर्स कृति सेनन तेलुगु फिल्मों के स्टार प्रभास से अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चा में थीं। हालांकि तब एक्टर्स ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी बात रखी है। कृति ने कहा है कि वह ऐसे मामलों पर कम रिएक्शन देती हैं।
सगाई की खबरों पर कृति ने तोड़ी चुप्पी
कृति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ऐसी खबरों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करतीं है क्योंकि फिर इनको बढ़ावा मिल जाता है। लेकिन अब जब उन्हें लगता है कि इन खबरों से उनके परिवार पर असर पड़ रहा है या हद की सीमा पार हो रही है जो उनके सम्मान पर आंच बन रही है, तब वह इन पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं।
प्रभास के साथ इस फिल्म में आएंगी नज़र
बता दें इन दिनों कृति बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आई हैं। आने वाले दिनों में वह प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान और सनी सिंह भी नज़र आएंगे। फिल्म को ओम राउत ने निर्देश किया है।
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की बुरी हार, नहीं चल पाया ‘शहजादा’ का जादू