India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Marriage, दिल्ली: आदिपुरुष के राघव यानि राम का किरदार करने वाले प्रभास के एक जवाब ने फैंस के दिलों की धड़कन को कई गुना तेज कर दिया है। जैसा की सभी को पता है की हाल ही में आदिपुरुष का फाइन ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें प्रभास से उनके फैंस ने कई सवाल के जवाब मागें है। बता दें की प्रभास मोस्ट हैंडसम बैचलर की लिस्ट में टॉप पर आता है। ऐसे में उनके सभी फैंस उनकी शादी के बारें में जानने को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। वही ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक फैन ने प्रभास से वह सवाल पूछ ही लिया जिस पर एक्टर हमेशा चुप्पी ही रहे है।

इस एक्ट्रेस से जोड़ रहा है नाम

बता दें की हाल फिलहाल ही प्रभास का नाम फिल्म आदिपुरुष में सीता का किरदार करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जोड़ा जा रहा है औऱ इससे पहले प्रभास का नाम बाहुबली की अनुष्का शेट्टी के साथ भी जुड़ो जा चुका है। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास से उनके एक फैन ने पूछ लिया कि वह शादी कब करेंगे? और इश बात का जवाब देते हुए प्रभास ने शादी की तारीख तो नहीं बताई लेकिन वेन्यू जरूर बता दिया हैं।

प्रभास ने क्या दिया जवाब

प्रभास ने फैंन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह तिरुपति में ही अपनी शादी करेंगे। ऐसे में प्रभास का ये जवाब सुनते ही फैंस के चेहरे पर स्माइल आ गई और इसलिए फैंस अब एक्टर की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए है लेकिन जानने वाली बता यह है की इस दौरान प्रभास भी काफी जॉली मूड में दिखाई दे रहं थे।

प्रभास ने फैंस से किया वादा

वही इवेंट के दौरान प्रभास ने अपने फैंस से कई वादें भी किए जिनमें से एक वादें में कहा कि वो हर साल 2-3 अच्छी फिल्में करेंगे। लेकिन फिलहाल फैंस प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतजार कर रहे हैं। जो 16 जून को 5 भाषाओं में रिलीज की जाने वाली है। इसके साथ ही बता दें की रामायण पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: दिल का दौरा पड़ने के बाद सुष्मिता सेन ने खुद किया था डॉक्टर को फोन, भाभी चारू ने किया खुलासा