इंडिया न्यूज़, Tollywood News, (Mumbai) :

‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट सालार को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं। वहीं फिल्म मेकर्स ने 15 अगस्त के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रभास अब तक के सबसे खौफनाक अवतार में नजर आएंगे।

हाई वोल्टेज एक्शन मूवी है ‘सालार’

विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित ‘सालार’ एक हाई-वोल्टेज एक्शन मूवी है, जो एडवेंचर से भरी हुई है। इसे इंडिया के साथ मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे कई देशों में शूट किया गया है। प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है और प्रभास जल्द ही अपना पूरा ध्यान फिल्म के लास्ट शेड्यूल को पूरा करने में लगा देंगे। वहीं, बाकी टीम फिल्म के वीएफएक्स पर काम कर रहें है, जिसके लिए निर्माताओं ने एक विदेशी स्टूडियो हायर किया है।

5 भाषाओं में रिलीज होगी मूवी

प्रभास ने ‘सालार’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सालार का एरा शुरू हो गया है। आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं। 28 सितंबर 2023 को। #Salaar’ आपको बता दें कि इस मूवी में प्रभास के साथ श्रुति हासन भी नजर आएंगी। ये मूवी पूरे इंडिया में 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी भी हैं। हाल ही में प्रभास के साथ मेकर्स ने कई एक्शन सीन्स शूट किए थे। वहीं इस फिल्म के सेट से भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी। वहीं ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सैफ अली खान बर्थडे: बॉलीवुड के नवाब हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, जानें एक्टर की नेटवर्थ

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने इस वजह से ली थी कैनेडियन सिटीजनशिप, एक्टर ने अब किया खुलासा