India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas-Adipurush, दिल्ली: प्रभार ने अपनी फैंस का दिल साउथ की फिल्म के साथ बॉलीवुड में आ कर थी जीता हैं। वहीं फैंस ने प्रभास को राजामौली की फिल्म बाहुबाली से भरपूर प्यार मिला है। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष ने लोगों की बाहुबाली जैसी उम्मीद को पानी में बाहा दिया हैं और फिल्म ने बॉकिस ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी दम तोड़ दिया हैं।

KD-The Devil के लिए प्रभास की फीस

खबरें सामने आ रही हा की प्रभास ने कन्नड़ प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स की फिल्म KD-The Devil को साइन कर लिया है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने का कोई खास आसार नहीं दिख रहा है क्योकि खबरों के मुताबिक फिल्म KD क लिए प्रभास को दो करोड़ की फीस दी जा रही है।

प्रोजेक्ट्स है शामिल प्रभास

बताया जा रहा था की आदिपुरूष के फ्लॉप होने के बाद प्रभास के करियर पर इस बात का असर होगा और उनकी फिल्म सलार घटें में जाएगी। लेकिन फिल्म की प्रमोशन को देखकर लग रहा है की, आदिपुरुष के फ्लॉप होने का फिल्म पर कोई असर नहीं होगा। खबरों के मुताबिक इस फिल्म को KGF के फेम प्रशांत नील द्वारा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है की फिल्म अपनी रिलीज से पहले हा 500 करोड़ का बिजनेस कर लेगी

ये भी पढ़े: असिन ने पति से तलाक की खबर पर किया रिएक्ट, सोशल मीडिया स्टोरी से बताया सच