India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Prabhas Fees, मुंबई: हाल ही में फेमस एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह की भी अहम भूमिका है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। आदिपुरुष 500 करोड़ रुपए में बनाई गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के बड़े बजट के अलावा कलाकारों को भी मोटी रकम दी गई है। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर शूट भी किया गया है। अब उनकी फीस की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे जानकर फैंस भी दंग हो गए है।

आदिपुरुष की स्टार कास्ट को मिली इतने करोड़ो में फीस

एक मीडियो रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि प्रभास को भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने के लिए 150 करोड़ रुपए बतौर फीस दी गई है। बताया गया कि कृति सेनन को माता सीता की भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। रावण की भूमिका के लिए सैफ अली खान को 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, भगवान लक्ष्मण की भूमिका के लिए सनी सिंह को 1.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बात करें तो ये फिल्म रामायण पर आधारित है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ओम राउत, प्रसाद सुतार और युवी क्रिएशन ने किया है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।