Prakash Jha: जाने माने डायरेक्टर प्रकाश झा ने सुपरस्टार आमिर खान कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बकवास कहा है। प्रकाश झा ने फिल्म की असफलता को लेकर बात करते हुए कहा कि केवल पैसे और कॉरपोरेट्स से फिल्म नहीं बनती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बायकॉट को लेकर आमिर की फिल्म का यह हाल हुआ है, इस पर प्रकाश झा ने कहा कि अगर किसी भी फिल्म का कंटेंट अच्छा है तो फिर वह जरूर चलेगी।
आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड से हर कोई परेशान चल रहा है। सबको लगता है इसी के चलते फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन निर्देशक प्रकाश झा का ऐसा मानना नहीं है। अपनी अपकमिंग फिल्म “मट्टो की सैकिल” के प्रमोशन के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि “यह सिनेमा जगत के लिए एक वेक-अप कॉल है। उन्हें अब ये समझना चाहिए कि वह बकवास फिल्में बना रहे हैं। सिर्फ पैसे, कॉरपोरेट्स या फिर एक्टर्स को अच्छी-खासी फीस देने से फिल्म नहीं बनाई जा सकती है। इसके लिए एक अच्छी कहानी लिखने की जरूरत है, जो हमारे दर्शकों को समझ में भी आए और उनका मनोरंजन करे।”
डायरेक्टर प्रकाश झा ने आगे कहा कि “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग बात तो हिंदी भाषा में ही करते हैं, लेकिन वह लोग बना क्या रहे हैं? वह केवल रीमेक बनाने पर ही विचार कर रहे हैं। अगर आपके पास बताने के लिए कहानी नहीं है, तो फिर फिल्में बनाना ही बंद कर दें। क्योंकि बायकॉट ट्रेंड हमेशा से ही था। बात केवल इतनी है कि अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी बात रख रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर दंगल और लगान जैसी शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती, तो हम यह समझ सकते थे कि यह सब बायकॉट के कराण हुआ है, लेकिन आपने तो एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस फिल्म से कोई भी कनेक्ट ही नहीं कर पा रहा है, तो फिर वह फिल्म कैसे कमाई करेगी। मुझे अभी तक कोई भी एक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जिसने यह बोला हो कि ‘वाह, क्या फिल्म थी।”
आमिर खान के प्रयास की तारीफ करते प्रकाश झा ने कहा कि “मैं मानता हूं कि आपने बहुत कड़ी मेहनत की है। साथ ही हर संभव प्रयास किया है, लेकिन जब आपकी इस फिल्म का कंटेंट ही कारक नहीं है, तो आप यह नहीं बोल सकते हैं कि बायकॉट के कारण आपकी फिल्म नहीं चल पाई है।”
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…