India News (इंडिया न्यूज),  Prakash Raj Birthday: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के दमदार विलेन के तौर पर पहचान बनाने वाले प्रकाश राज ने सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले प्रकाश राज आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। 26 मार्च 1965 को बेंगलुरु में जन्मे इस एक्टर का असली नाम प्रकाश राय है। वह न सिर्फ एक्टर हैं बल्कि फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट और राजनेता भी हैं।

300 रुपए महीना थी कमाई

आज इंडस्ट्री में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके प्रकाश राज का सफर आसान नहीं रहा। फिल्मी करियर शुरू करने से पहले उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में काम किया। शुरुआती दिनों में वह महज 300 रुपए महीने पर स्टेज शो करते थे और कभी-कभी स्ट्रीट शो करके पैसे कमाते थे। लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया।

पहले काम की किल्लत, फिर ‘अर्जुन’ बन चमकी किस्मत, ‘इंडोनेशिया का शाहरुख खान’ है इंडस्ट्री का ये हैंडसम हंक, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

‘वांटेड’ ने दिलाई बॉलीवुड में पहचान

प्रकाश राज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में कन्नड़ फिल्म ‘मिथिलेया सीथियारू’ से की थी। तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में कई हिट फिल्में देने के बाद उन्होंने 2002 में बॉलीवुड में एंट्री की। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘शक्ति’ थी, लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’ से मिली जो 2009 में आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘सिंघम’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपने खलनायक की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी बेहतरीन फिल्मों में मणिरत्नम की ‘इरुवर’, ‘अंथापुरम’, ‘कांचीवरम’, ‘पुट्टक्काना हाईवे’, ‘केजीएफ’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, आठ नंदी पुरस्कार, आठ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार (दक्षिण) समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।

12 साल छोटी लड़की से की दूसरी शादी

प्रकाश राज की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने 1994 में अभिनेत्री ललिता कुमारी से शादी की, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2010 में उन्होंने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की, जो उनसे 12 साल छोटी हैं। प्रकाश राज आज भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। रंगमंच से लेकर बड़े पर्दे तक का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

रमजान के महीने में पाकिस्तान पर अल्लाह हुआ मेहरमान, अचानक लगी ऐसी लॉटरी, दूर हो जाएगी सारी कंगाली, खुशी में नाचने लगे PM Shehbaz