India News (इंडिया न्यूज़), Prakash Raj Congratulate ISRO: ‘चंद्रयान 3’ की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग होने को लेकर हर कोई जश्न मना रहा है। आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस ऐतिहासिक घड़ी पर इसरो को बधाईयां दे रहे हैं। वहीं, अब साउथ एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी इसरो को चंद्रयान 3 की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि पहले प्रकाश राज ने मून मिशन का मजाक उड़ाया था।

प्रकाश राज ने दी बधाई

आपको बता दें कि प्रकाश राज ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “भारत और लोगों के लिए गौरव का पल, धन्यवाद #ISRO #Chandrayaan3 #VikramLander और ऐसा करने में योगदान देने वाले सभी लोगों को। ये हमें हमारे यूनिवर्स के राज का पता लगाने और जश्न मनाने के लिए गाइड कर सकता है। #जस्टआस्किंग।”

पहले उड़ाया था मून मिशन का मजाक

इससे पहले प्रकाश राज पर मून मिशन का मजाक बनाने का आरोप लगा था। दरअसल एक्टर ने एक्स (ट्विटर) पर एक चाय वाले का कार्टून शेयर किया था। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, “चांद से आने वाली पहली फोटो #justasking।” उनके इस पोस्ट पर लोगों ने उनपर एंटी सक्सेस और एंटी साइंस होने तक का आरोप लगाया था।

मजाक बनाने वालों को दिया था ये जवाब

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद प्रकाश राज ने अपने पोस्ट पर सफाई भी दी। उन्होंने लिखा था, “नफरत सिर्फ नफरत देखती है। मैं आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था। हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं। ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया? अगर आपको कोई मजाक समझ नहीं आता है तो मजाक आप पर है। बड़े हो जाओ #जस्टअस्किंग।”

 

Read Also: आलिया भट्ट को ‘रामायण’ से किया बाहर, रणबीर कपूर के साथ अब ये साउथ एक्ट्रेस निभाएगी सीता का रोल (indianews.in)