इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Kiara Sidharth): बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 7 फरवरी को कुछ ही देर में सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें, कियारा और सिद्धार्थ की शादी राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है, जहां शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं सिद्धार्थ और कियारा भी शनिवार को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पैलेस में पहुंच चुके हैं।

इसी बीच बीती रात दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन्स के संगीत नाइट की तैयारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा थी जिसके बाद अब शादी से पहले की रस्मों की कियारा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में कियारा ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ है साथ ही कियारा के फेस पर ब्राइडल ग्लो साफ दिख रहा हैं।

बता दें ये वायरल फोटो कियारा की नहीं बल्कि किसी और की शादी की फोटो है, जिसमें एक दुल्हन कियारा के ऊपर कलीरे गिराने की रस्म कर रही हैं। इस वायरल फेक प्री-वेडिंग फंक्शन्स फोटो को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, सिड-कियारा के फैंस बड़ी ही बेसब्री से अपने फेवरेट को दुल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए बेताब हैं।

Also Read: शाहरुख हमेशा वाइफ गौरी को क्यों बोलते है लकी?