India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar , दिल्ली: साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर टीवी शो ससुराल सिमर का में सिमर का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयारी कर रही है। साथ ही अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं।

सो नहीं पा रही हैं दीपिका कक्कड़

बता दें, दीपिका का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है और जल्द ही डिलीवरी भी होने वाली है। जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने यूट्यूब व्लॉग में शेयर कर दिया है। साथ ही दीपिका ने ये भी खुलासा करते हुए बताया की सोने में बहुत तकलीफ हो रही है, ‘मैं इस अजीब चीज से गुजर रही हूं। खासकर अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में।

पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे ये समस्या थी, लेकिन अब ये और भी मुश्किल हो गया है। मैं अभी सो नहीं पा रही हूं। यहां तक कि जब मैं टीवी बंद करके रात को सोने की कोशिश करती हूं, लेकिन कुछ भी मदद नहीं करता है। मैं सुबह 5 बजे सो जाती हूं और फिर मैं शोएब के लिए सुबह 7 बजे उठती हूं और मुझे भूख लगती है। मैं बिना चीनी वाली चाय पीती हूं और फिर मैं सुबह 10-11 बजे सो जाती हूं और अपनी नींद पूरी करती हूं।’

मम्मी के आने से खुश है दीपिका

यूट्यूब व्लॉग में आगे दीपिका बताती है की ‘मम्मी भी धीरे-धीरे यहां सेटल हो रही हैं, मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया है। अम्मी और मम्मी यहां मेरे करीब रहेंगी। खासतौर पर प्रेग्नेंसी के दिनों में ये सभी मेरे आसपास हैं, जो मुझे बहुत राहत देता है। वे मेरी देखभाल करने के लिए हैं और भगवान न करे कुछ भी हो। मुझे पता है कि मेरा परिवार मेरे पास है। इस समय उनका घर अभी भी सेट हो रहा है, धीरे-धीरे हम उनके लिए भी चीजें सही कर देंगे।’

यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में ‘आदिपुरुष’ ने की ताबड़तोड़ कमाई