India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta with Son at Family Vacation, मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए भारत वापस आ गई हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त गुजार रही है। इन दिनों वो अपने परिवार के साथ पहाड़ों में अपने डिजिटल डिटॉक्स का लुफ्त उठा रही है। इस दौरान की वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे उनके बेटे जय भागते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बच्चों के साथ समय बिता रही है प्रीति जिंटा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 2016 में खुद से 10 साल छोटे बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस अमेरिका के लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो चुकी है। साल 2021 में प्रीति और गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था। उन्होंने अभी तक इनका चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है।

अब एक्ट्रेस ने बेटे जय की एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जय पौधों के बीच भागते नजर आ रहें है। मम्मा प्रीति पीछे से आवाज लगा रही है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “मेरी तरह का स्वर्ग, पिछले कुछ दिन अद्भुत रहे हैं। पहाड़, परिवार, स्वच्छ हवा और एक डिजिटल डिटॉक्स। सुनने से बेहतर कोई आवाज नहीं। मामा, किड्स से पहली बार मम्मा। यह वास्तव में स्वर्ग है।