India News (इंडिया न्यूज़), Priety Zinta Father In Law Demise, दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के परिवार से एक दुख भरी खबर सामने आई है। बता दें की एक्ट्रेस के परिवार के करीबी सदस्य ने अस दुनिया को अलविदा कह दिया है और वह परिवार के सदस्य और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पति के पिता यानी की उनके ससुर है। वहीं प्रीति ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने ससुर के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया।
प्रीति ने शेयर किया दुख भरा पोस्ट
बता दें की प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने ससुर जॉन स्विंडल के साथ एक तस्वीर शेयर की। इश तस्वीर में एक्ट्रेस को लाल रंग का लहंगा पहने देखा जा सकता है। वहीं प्रीति इस तस्वीर में दुल्हन जैसी दिख रही है। तस्वीर में उनके ससुर उनका हाथ पकड़े खड़े है।
ससुर के निधन पर एक्ट्रेस का इमोशनल नोट
बता दें की प्रीति जिंटा ने तस्वीर के साथ अपने ससुर के लिए इस इमोशनल पोस्ट में लिखा, ‘डियर जॉन, मैं आपकी गर्मजोशी, आपकी दयालुता और सबसे बढ़कर आपकी अविश्वसनीय समझदारी को याद करूंगी। मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपका पसंदीदा इंडियन फूड पकाना और सूरज की रोशनी में हर टॉपिक पर बातचीत करना पसंद था’
सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही अपने ससपर जॉन को श्रद्धांजलि देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे और मेरी फैमिली के लिए अपना घर और दिल खोलने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आपके बिना ईस्ट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं जानती हूं कि आप अभी शांति में हैं और एक खुशहाल जगह पर हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले #RIP #RIPJonSwindle #fatherinlaw #ओमशांति’
लॉस एंजिल्स में रहती हैं एक्ट्रेस
बता दें कि प्रीति जिंटा आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई ‘इश्क इन पेरिस’ में देखी गई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। शादी के बाद से एक्ट्रेस अपने पति और फैमिली के साथ लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं। वे अपने बिजनेस के सिलसिले में अक्सर इंडिया आती रहती हैं। प्रीति जिंटा जुड़वां बच्चों की मां हैं। उन्होंने साल 2021 में सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
ये भी पढ़े: राखी ने उमराह से वीडियों की शेयर, सोशल मीडिया पर लगी एक्ट्रेस को फटकार